◆ राज्य स्तरीय ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले
अम्बेडकर नगर। राज्य स्तरीय ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। कड़े मुकाबले में प्रयागराज,लखनऊ,वाराणसी और बस्ती मंडल की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक संघ और हैंडबॉल संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया, इसके बाद हुए मैच में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बीना सिंह , परामर्शदाता डा आशुतोष शुक्ल,मशहूर अर्थों सर्जन डा अभिनव प्रताप सिंह और चिकित्साधिकारी डा नलिनी और डॉ दिग्विजय ने विभिन्न खेलों में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया और विस्तारपूर्वक खेल के महत्व पर प्रकाश डाला
दूसरे दिन का पहला मैच अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल के बीच खेला गया। जिसमें अयोध्या ने 24-00 से देवीपाटन को पराजित किया। दूसरा मैच मुजफ्फरनगर व वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें मुजफ्फरनगर ने वाराणसी को 14-09 के अन्तर से हराया। प्रयागराज ने 16-05 के अन्तर से अम्बेडकरनगर को हराया। सोनभद्र ने गोरखपुर को 16-08 के अन्तर से पराजित किया। उसके बाद लखनऊ ने अम्बेडकरनगर को 19-02 एवं गोरखपुर को 12-08 के अन्तर से हराया। बस्ती ने मुजफ्फरनगर को 17-12 के अन्तर से हराया। लखनऊ ने सोनभद्र को 16-00 के अन्तर से एकतरफा हराया। बस्ती ने 22-02 के अन्तर से लखनऊ को पराजित किया। वाराणसी ने अयोध्या को 17-07 के अन्तर से पराजित किया
निर्णायक के रूप में बृजेश बनारस, सचिन शुक्ला प्रतापगढ़, मयंक प्रयागराज, मनीष अयोध्या, सचिन यादव अयोध्या, दीपक शर्मा अयोध्या, विकास, सविता आगरा, मनीष राज एटा, शिल्पी अम्बेडकरनगर, साक्षी यादव सुल्तानपुर, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग बस्ती शामिल है।
इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघए कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, देशपाल सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।