जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर पालिका द्वारा नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ करते ही भाजपा नेताओं का आक्रोश उभर कर सामने आ गया जिसके चलते पुलिस प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बताते चलें कि जलालपुर नगर में सड़क के किनारे अतिक्रमण होने के चलते प्रतिदिन लोगों को भयंकर जाम से गुजरना पड़ता है यहां तक की यह जाम घंटो तक लगा रहता है जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी के मद्दे नजर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सोमवार को थाने के सामने से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान शुरू होते ही भाजपा नेताओं ने बखेड़ा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश कुमार मिश्रा भाजपा नेता कृष्ण गोपाल कसौधन तथा आनंद जायसवाल समेत तमाम लोग पहुंच गए और उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल व नगर पालिका ईओ से तकरार शुरू हो गया। जिसके चलते प्रशासन को झुकना पड़ा और अतिक्रमण अभियान को बंद कर दिया गया। भाजपा नेताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि बिना अलाउंस व किसी सूचना के अचानक अतिक्रमण शुरू कर दिया गया गलत है इसकी सूचना पहले ही देनी चाहिए थी। जबकि ईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इसकी सूचना पहले दे दी गई थी ततपश्चात कार्य शुरू कराया जा रहा है । लेकिन भाजपा नेता अपनी बात पर अडे रहे अंततः कार्य को रुकवा दिया गया। अजय कुमार सिंह ने कहा कि अब फिर से अलाउंस कर गुरुवार से अतिक्रमण अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत नगर पालिका के तमाम कर्मी मौजूद रहे।