◆ थाना इनायत नगर के डोभियारा में 6/7 की रात में हुई थी तांत्रिक की हत्या
अयोध्या। थाना इनायत नगर के डोभियारा में हुई तांत्रिक राजबहादुर यादव उर्फ बेचनदास की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में प्रयुक्त बांके को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी रोहित चौरसिया पुत्र हृदयराम मृतक का पड़ोसी था। उसे पुलिस ने हल्लाद्वारिका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। घटना के उपरान्त आरोपी ने अपने कपड़ों से खून साफ किया तथा उसे घर में छिपा दिया।
एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी शक था कि तांत्रिक जादू-टोना करके उसके परिवार के सदस्यों को बीमार कर देता है। 6/7 की रात में आरोपी की पुत्री मृतक के आवास पर झाड़-फूंक करने गई थी। आरोपी उसके पीछे गया तो उसने देखा की वह झाड़-फूंक करा रही है। वह आवेश में आकर वहां पड़े बांके से तांत्रिक की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वह दोनों आपस में पड़ोसी है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। सविलांस में मिले साक्ष्य के आधार पर घटना का खुलासा किया गया है। आरोपी ने पूरी बात बताते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया।