Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरवीरांगना जयराजकुमारी के द्वारा देश व राम जन्म भूमि के लिए किया...

वीरांगना जयराजकुमारी के द्वारा देश व राम जन्म भूमि के लिए किया गया संघर्ष प्रेरणा स्रोत-हरिओम पांडेय

Ayodhya Samachar


◆ हंसवर स्टेट की राजमाता की 492 पुण्यतिथि पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम


बसखारी अंबेडकर नगर। हंसवर स्टेट की राजमाता रही वीरांगना महारानी जय राजकुमारी जी के 492 वें पुण्यतिथि के अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं  मां सरयू की भब्य आरती का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बसखारी व हंसवर राजघराने के नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह ने किया। कृष्ण चंद्र सिंह व शैलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के आयोजक की भूमिका निभायी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ हरिओम पांडे मौजूद रहे। राजमाता व वीरांगना के पुण्यतिथि पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम शुक्रवार को लंगड़ तीर घाट पर अयोध्या के व्यास द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 5001 दीपों से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं व पुरुषों द्वारा मां सरयू के तट पर दीप प्रज्वलित कर आरती की गयी। दीपों की रोशनी प्रज्वलित होते ही पूरा क्षेत्र सरयू मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने वीरांगना के दिनों को याद दिलाते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। श्री राम जन्मभूमि के रक्षार्थ अपने महिला सेना के साथ मुगल शासनकाल में वीरांगना जयराज कुमारी ने महिलाओं की एक सेना तैयार कर उनको शस्त्र विद्या में पारंगत किया तथा उन्हीं के साथ मुगल शासनकाल में आताताईयों से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गयी। देश व राम जन्मभूमि के लिए  महारानी के द्वारा किया गया संघर्ष महिलाओं के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रणजीत पासवान, इंद्रजीत यादव, पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष विजयमणि यादव, संदीप यादव, प्रदीप सिंह, पिंटू सिंह हनुमंत सिंह, प्रमोद पांडे, अनुराग त्रिपाठी, रणविजय सिंह, कुलदीप सिंह,राजाराम सहित कई प्रधान व अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments