◆ प्रतियोगिता में कबड्डी की 35, वॉलीबाल की 20 तथा रस्साकसी की 18 टीमें ले रहीं है हिस्सा
अयोध्या। बीकापुर ब्लाक की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता भारती इंटर कालेज बीकापुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने दीप प्रज्जवलन तथा झंडारोहण कर किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति तथा स्थानीय लोगों द्वारा स्मृति चिन्ह व मार्ल्यापर्ण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। बीकापुर की प्रतियोगिता में कबड्डी की 35, वॉलीबाल की 20 तथा रस्साकसी की 18 टीमें भाग ले रहीं है।
कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि नियमित रूप में खेलों में भाग लेने स्वस्थ्य शरीर के साथ अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलता है। खेले न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती बढ़ती है बल्कि खेलों ज़रूरी जीवन कौशल विकसित होते हैं। खेल में व्यक्ति का शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। खेल भावना के साथ खिलाडियों में टीम वर्क का भाव जाग्रत होता है।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडेय नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय, बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, रमाकांत दुबे, विजय बहादुर तिवारी, भोला शंकर शुक्ला, राम सहाय निषाद, लल्लन भारती, आयोजन सचिव हरि प्रसाद निषाद सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।