बसखारी अंबेडकर नगर। प्रदेश में रोजगार की तलाश में युवा दर-दर भटक रहे हैं वही किसान खाद तथा बीज के लिए परेशान है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव उर्फ देवा नें आरोपुर बाजार में लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कही।सपा नेता दिनेश यादव उर्फ देवा नें पार्टी कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने पर जोर दिया गया, ताकि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सबसे बड़ा हथियार वोट है। सभी पदाधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाने में जुट जाएं।देवा नें भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं अब आम हो गई हैं, जबकि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा और किसान खाद व बीज के लिए परेशान हैं।बैठक में सपा नेता संजीव,हेमंत यादव,निर्दोष,नीरज,सुरेंद्र निषाद, शिवशंकर निषाद,बजरंगी,सुधीर एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।