जलालपुर अंबेडकर नगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की विधिवत पूजा कर सुख समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली शिवरात्रि के संबंध में धार्मिक मान्यताओं केअनुसार इस शुभ दिन पर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा अर्चना व व्रत करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती है। पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि महाशिवरात्रि भगवान शिव व माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है इसी दिन शिव जी ने वैराग्य त्याग कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था भगवान शिव एवं माता गौरी के विवाह उत्सव के रूप में भी यह मनाया जाता है शिव पुराण के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि को शिवलिंग अर्थात शिव चिन्ह प्रकट हुआ था जिसका भगवान विष्णु व ब्रह्मा जी ने पूजा अर्चना की थी तभी से शिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है इसमें भक्तजन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं तहसील क्षेत्र के मालीपुर के पास स्थित झारखंड शिव मंदिर जलालपुर स्थित शिवाला घाट ,पारा शिवालय सहित क्षेत्र के तमाम शिव मंदिरों में भक्तजन पूजा अर्चना कर रहे हैं जो प्रातः काल से पूजा अर्चना का क्रम जारी रहा कई स्थानों पर भंडारों का भी आयोजन किया गया है ओम नमः शिवाय जाप एवं रामचरितमानस पाठ से संपूर्ण वातावरण शिव मय हो गया है। मंदिरों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था रही जिससे श्रद्धालु सुगमता के साथ पूजन अर्चन कर सके जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ जगह-जगह मंदिरों का दौरा किया और वही मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भारी भीड़ को देखते हुए झारखंड में व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित इंतजाम किया ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।