◆ सदर तहसील के कूढ़ाकेशवपुर का मामला, न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया था मुकदमा
अयोध्या। एक ही जमीन को दो बार बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसमें फर्जी बैनामा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सुरेश कुमार इब्राहिमपुर दिवली उपरहार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें के अनुसार स्वंय उसे व उसके मित्र लखनऊ निवासी रवीन्द्र कुमार को प्लाट की आवश्यकता थी। इसको लेकर उसने रामकुमार तिहुरा मांझा से मुलाकात किया। रामकुमार ने कूढ़ाकेशवपुर तहसील सदर में स्थित जमीन के बारें में उसे जानकारी दी। सुरेश ने बताया कि अपने मित्र रवीन्द्र कुमार के साथ उसने इस जमीन का बैनामा 25 लाख में तय किया। यह जमीन एकादशी की बताई गयी। जिसके एवज में पहले दस लाख पेशगी के रुप में 30 जुलाई 2022 को दिया। जिसका रजिर्स्टड एग्रीमेंट कराया गया। उसके बाद 15 लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया। इस जमीन का बैनामा कराने के लिए रामकुमार व एकादशी के पुत्र राम सिंह ने पांच लाख रुपये नगद कमीशन भी लिया था। बैनामा के बाद इस जमीन की बिक्री करीब चार महीने पहले होने की उसे जानकारी मिली। मामले में पुलिस ने एकादशी निवासी तिहुरा चटिया उपरहार को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।