Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यादो हजार आबादी वाले गांव को जाने वाला रास्ता गड्ढों में तब्दील,...

दो हजार आबादी वाले गांव को जाने वाला रास्ता गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया धरना

Ayodhya Samachar


◆ एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना से उठे ग्रामीण, बहाल हुआ आवागमन


मिल्कीपुर, अयोध्या। विकास खंड मिल्कीपुर क्षेत्र के दसौली व मजरे नेवली गांव को जोड़ने वाला खड़ंजा संपर्क मार्ग पूरी तरह बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है, परेशानियों से निजात न मिलने के कारण ग्रामीणों को सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया।

विकास खंड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा दसौली के मजरे नेवली के ग्रामीणों ने जर्जर संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए कई बार जिले के सांसद व विधायक सहित जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखा लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के बाद निराशा ही हाथ लगी। अंत में निराश होकर ग्रामीणों ने बुधवार को इनायत नगर- गदुरही बाजार संपर्क मार्ग को जामकर धरना दिया। दसौली के ग्रामीणों ने करीब 7ः30 बजे से ही इनायत नगर गदुरही संपर्क मार्ग को गाड़ी व बेंच खड़ी कर जाम कर दिया और सड़क नहीं तो वोट नहीं की नारे बाजी करते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

इस दौरान राहगीरों को आवागमन की समस्याओं से दो चार होना पड़ा, गनीमत यह रही कि ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस को हर बार रास्ता देकर निकाल दिया गया। सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष खंडासा विवेक कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात करते रहे लेकिन प्रदर्शनकारी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और जिम्मेदार अधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाने की मांग करते रहे। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मार्ग का निर्माण करा दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह ने जर्जर मार्ग की हकीकत को जांचा व परखा। मार्ग की हकीकत को देखते हुए उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह ने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर कमला प्रसाद श्रीवास्तव से दूरभाष पर बात करते हुए तत्काल अविलंब मार्ग को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 15 साल पूर्व ब्लाक द्वारा खडंजा लगवाया गया था। जो पिछले 8 सालों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों द्वारा 2017 में उक्त मार्ग की मरम्मत हेतु सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई, वर्ष 2023 में सांसद लल्लू सिंह व मिल्कीपुर के विधायक रहे गोरखनाथ बाबा तथा खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सहित एसडीएम मिल्कीपुर को पत्र लिखकर दुरुस्त कराने की मांग की गई है। लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी है।

ग्रामीणों की माने तो छः माह के भीतर जर्जर मार्ग होने से गांव तक एंबुलेंस न पहुंचने से कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिसमें कुछ तो चोटिल हुए हैं और कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी बांधने आई कई बहनों को उक्त मार्ग पर गिरने से सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं 30 वर्षीय रमेश कुमार कोरी गंभीर रूप से बीमार था, इलाज के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन खराब मार्ग की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी जिससे इलाज में देरी होने की वजह से रमेश कुमार कोरी की मृत्यु हो गई। ग्रामीण रजनीश दूबे ने बताया कि मार्ग खराब होने की वजह से बाइक से फिसल कर गिर जाने से उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है और हाथ पर प्लास्टर आज तक बंधा हुआ है। ग्रामीण लोहरी रैदास ने बताया कि संपर्क मार्ग गड़बड़ होने की वजह से उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ तथा गांव में एंबुलेंस ना पहुंचने के कारण बीमार भैंस की मौत भी हो गई जिसकी वर्तमान कीमत लगभग साठ हजार थी।

इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर कमला प्रसाद श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दिए जा रहे धरने की जानकारी मिली है दो एडीओ को मौके पर भेजा गया है, शीघ्र ही मार्ग का निर्माण करा दिया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments