◆ मिल्कीपुर में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अभिनव भारत न्यास के तत्त्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिद्ध पीठ हनुमत निवास अयोध्या के पीठाधीश्वर मिथिलेश नंदिनी शरण एवं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी तथा पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने संयुक्त रूप से किया। पहले दिन प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया।उद्घाटन मैच आनंद एकेडमी व हैरिंगटनगंज की टीमो के बीच खेला गया जिसमें आनंद एकेडमी ने 34-12 के अंतर से मुकाबला जीता। प्रतियोगिता के क्वार्टर, सेमी व फाइनल मुकाबले सोमवार को दूसरे दिन खेला जाएगा।
मुख्य अतिथि मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रतिभाये मौजूद हैं। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती हैं। यह खेल मैदान है यहां खिलाड़ी का ध्यान खेल में होता है। कबड्डी या अन्य कोई भी खेल हो उसका आशय होता है आनंद। क्रीड़ा का अर्थ ही होता है जो आनंद के लिए खेला जाय। खेल अकेले नही हो सकता, इसके लिए सदैव एक दूसरे की आवश्यकता होती है। यह ऐसा अवसर है जिसमें विपक्ष के भी सहयोग की आवश्यकता होती है। खेल का मतलब उद्देश्य नही अपितु सहयोग, सद्भाव ,आनंद से है इसमें हार जीत का विशेष महत्व नहीं होता बल्कि इससे सृजित होने वाले आनंद का महत्व होता है। जीवन भी एक बड़ा खेल है इसके मैदान का कोई साइज भी निर्धारित नही है लोग यह नही जान पाते कि कहां उलंघन हो गया।
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। खेल में भविष्य को लेकर कई सम्भावनाएं है। खेल में उच्च कोटि का प्रदर्शन करके खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकते है।
पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता के आयोजन से लोगों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। खेल से हमें अनुशासन व टीम भावना की शिक्षा प्राप्त होती है। यह शिक्षा पूरे जीवन में हमारे लिये उपयोगी होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के हर ब्लॉक से तीन तीन टीमें प्रतिभाग करेंगी।
निर्णायक की भूमिका में सुरेश कुमार सिंह चेयरमैन रेफरी बोर्ड उत्तर प्रदेश, यशवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, बब्बन शुक्ल, रोहित शुक्ल,नीतू गुप्ता, शिवम,कंचन,धीरज प्रसाद,सरवरे आलम,बृजेश जायसवालआदि रहे। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में भोजन ,व नाश्ता की व्यवस्था दिव्यनवल मसाला कंपनी द्वारा किया गया।
इस मौके पर रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव,भाजपा नेता चंद्रभानु पासवान, शांति पासी, कमलेश यादव,संतोष सिंह चेयर मैन गन्ना समिति मसौधा,अनिल सिंह, अनुराग सिंह प्रधान मिल्कीपुर,विजय सिंह,पूजा सिंह,सत्येंद्र,आशुतोष पटेल,अनूप द्विवेदी, बसंत वर्मा,डॉक्टर अरुन पटेल,विपिन पांडेय,प्रदीप कनौजिया सहित खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।