अयोध्या । कोतवाली क्षेत्र के बंडली का पुरवा तोरोमाफी निवासी 45 वर्षीय किसान राम तीरथ पुत्र परशुराम की हुई संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। मृतक राम तीरथ का शव गांव के बाहर कटाई किए हुए गेहूं के खाली खेत में शनिवार सुबह बरामद हुआ था। बताया गया कि मृतक किसान राम तीरथ कोरी शुक्रवार देर शाम खेत की तरफ गया था। रात में घर वापस नहीं लौटा। सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणो द्वारा गेहूं के खाली खेत में शव पड़ा देखकर परिजनों को और गांव में सूचना दी गई। परिजनों द्वारा संदिग्ध मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक खेती किसानी करने के साथ हैंड पंप रिपेयरिंग का कार्य करता था। परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे दो पुत्र और दो पुत्री हैं जिसमें दो बच्चे अभी नबालिग हैं। परिवार काफी गरीब है सभी के परवरिश की जिम्मेदारी मृतक के ऊपर थी। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। बिसरा जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जांच पड़ताल की जा रही है।