Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविदेश से घर के लिए निकला व्यक्ति नहीं पहुंचा घर, परिजन परेशान

विदेश से घर के लिए निकला व्यक्ति नहीं पहुंचा घर, परिजन परेशान

Ayodhya Samachar


जलालपुर अम्बेडकर नगर। विदेश से अपने घर के लिए हवाई जहाज से निकला व्यक्ति चार दिन बाद भी घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दो दिन एयरपोर्ट पर इंतजार भी किया मगर निराशा हाथ लगी। परिजन किसी अनहोनी को लेकर परेशान हैं और परिवार मे मातम पसर गया। विदेश कमाने गए व्यक्ति की पत्नी ने पूर्व सांसद व एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय से मदद मांगी। पूर्व सांसद ने विदेश राज्य मंत्री भारत सरकार को पत्र लिख कर मामलें को संज्ञान में लेने की बात कही है। कटका थाना अन्तर्गत रतना पलया गांव की ऊषा देवी ने बताया कि उस का पति कमलेश रोजी रोटी के सिलसिले में बीते मार्च माह में अलजीरिया मे राजगीर का काम करने गया था। बीमारी के चलते वह सातवें महीने 19 अक्टूबर को टिकट लेकर वहां के एयरपोर्ट से घर के लिए निकले। जिन्हें रिसीव करने के लिए एक रिश्तेदार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली भी गये। मगर अल्जीरिया से आने वाली फ्लाइट में उस का पति वापस दिल्ली नहीं लौटा। परिजनों ने दो दिन इंतजार भी किया मगर आज चार दिन गुजर जाने के बाद भी उसके पति घर वापस नहीं आये। जिससे परिजन किसी अनहोनी को लेकर परेशान हो उठे। पत्नी ने पूर्व सांसद व एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय से हस्तक्षेप कर पति के सकुशल वतन वापसी की गोहार लगायी। जिसे संज्ञान में लेकर एमएलसी ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को पत्र लिख कर कमलेश के सम्बंध में जानकारी करके उसे वापस लाने के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। पति के घर वापस न आने से घर मे चूल्हा जलना बंद हो गया है। पूरा परिवार परेशान है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments