जलालपुर अम्बेडकर नगर। सप्ताह भर बाद भी दबंगई के बल पर बेवा व असहाय वृद्ध महिला के मकान का ताला तोड़कर कब्जा किये जाने के मामले बेसहारा को सहारा नही मिल पा रहा है। जिससे महिला आहत होकर बरसात के मौसम मे तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर है। महिला द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौप कर न्याय की मांग की परन्तु आजतक कोई सुनवाई नही हो सकी। मामला मालीपुर थानाक्षेत्र के कैथी नसीरपुर गाँव की है। पीड़िता शकुन्तला ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास बना हुआ है जिसमे मेरे नाम का बिजली कनेक्शन भी है। किसी कारण से मै घर से बाहर चली गयी थी मौका पाकर विपक्षी रमेश कुमार ने ताला तोड़कर कब्जा कर लिया और उसमे रखा सामान चुरा लिया पूछने पर लात घूँसों से पिटाई किया। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों ने बीच बचाव किया और मुझे घर मे घुसने नही दिया जा रहा है। बार बार जान से मारने की धमकी देते हुए आक्रमण कर रहा है और मै तिरपाल डालकर रह रही हू ।इस मामले मे ग्राम प्रधान विपक्षी को चुनावी रंजिश के कारण शह देकर अत्याचार करवा रहा है। शिकायत के बावजूद भी मालीपुर पुलिस इस मामले मे आजतक कोई कार्यवाही नही की गयी। जिससे पीडित महिला काफी निराश और परेशान है।