जलालपुर अंबेडकरनगर। मिट्टी खनन में राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा नाजायज परेशान किए जाने को लेकर ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों और भट्टा संचालकों ने अध्यक्ष श्रीराम वर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मुलाकात किया। उन्होंने बताया कि भट्टा संचालक मिट्टी खनन के लिए विनिमय और पलिथन शुल्क पिछले वर्ष ही खनन विभाग में जमा कर चुके है।इसके बावजूद पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा मिट्टी खनन के दौरान जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर परेशान किया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि ईंट निर्माण के दौरान ईंट में चमक लाने के लिए पीली मिट्टी का प्रयोग किया जाता है। यह पीली मिट्टी जलालपुर कोतवाली के मदरहा और चिलवनिया ग्राम पंचायत में मिलती है। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने ईंट निर्माता पदाधिकारियों की बात सुनी और नाजायज परेशान नही किए जाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव,राम बरन वर्मा, हेमंत यादव, अनिल वर्मा, इसरार आलम, राकेश वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।