आलापुर अम्बेडकर नगर। पूर्वांचल का ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब जो लगभग माह भर चलता है लेकिन प्रशासन द्वारा मेले में आए सभी थियेटर एवं डांस रियलिटी शो पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार घट रही है, जिससे हजारों दुकानदार एवं उनके परिवार जो रोजी रोटी कमाने के लिए मेले में आए थे उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है।
मेले में आए दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि जिस दिन से प्रशासन द्वारा डांस पार्टी और थियेटरों पर प्रतिबंध लगाया गया है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ रही है यदि इसी तरह से प्रतिबंध रहा तो हजारों दुकानदारों और उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी की मुसीबत बढ़ सकती है । बता दें बीते दिनों प्रशासन के द्वारा अश्लील गाना बजाने की वजह से सभी डांस पार्टी और थियेटरों को बंद करने का आदेश जारी किया । प्रशासन की इस कार्य शैली से बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है क्योंकि बिना जांच किए सभी डांस पार्टियों और थियेटरों को बंद करने से हजारों परिवारों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन द्वारा आदर्श डांस पार्टी,काजल डांस पार्टी, लकी डांस पार्टी, किंग डांस पार्टी एवं शोभा सम्राट थियेटर का रजिस्ट्रेशन हुआ है केवल एक डांस पार्टी रिया राठौर का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था।
मेला के समस्त दुकानदारों ने मेले में समस्त डांस पार्टी एवं थिएटर को जांच कर जल्द खुलवाने की अपील की है जिससे अन्य हजारों दुकानदारों की रोजी रोटी प्रभावित न हो और मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बनी रहे।