अंबेडकरनगर। नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में 4.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कार्यालय भवन एवं कल्याण मंडप/विवाह घर का भव्य लोकार्पण सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय द्वारा किया गया। लोकार्पण के अवसर पर नगरवासियों में अपार हर्ष एवं उत्साह देखा गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व विधायक त्रिवेणीराम, पूर्व विधायक श्रीमती अनीता कमल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता श्री योगेंद्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। लोकार्पण समारोह के दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा नगर विकास मंत्री अरविन्द शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित भवन से नगर पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही कल्याण मंडप/विवाह घर नगरवासियों के सामाजिक आयोजनों के लिए एक सुलभ और भव्य स्थान प्रदान करेगा