Thursday, February 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानगर आयुक्त ने सरयू घाटों पर पैदल भ्रमण कर किया व्यवस्थाओं का...

नगर आयुक्त ने सरयू घाटों पर पैदल भ्रमण कर किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण


अयोध्या। महाकुंभ से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने रामपथ एवं सरयू के घाटों का पैदल भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई एवं पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। मेला व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए।

बुधवार की रात सरयू घाट, कच्चा घाट, संत तुलसी घाट, रामपैडी, रामपथ मार्ग पर भ्रमण करते हुए साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं सहित अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमआरएफ केंद्र की कचरा प्रबंधन की प्रणाली और री-सायकलिंग प्रक्रिया की समीक्षा की। एमआरएफ सेंटर की कार्यकुशलता में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों से उच्चतम मानकों पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त ने काशीराम कालोनी में जल भराव की समस्या के निराकरण को लेकर निरीक्षण किया गया।एसटीपी में ट्रीटेड जल के ओवरफ्लो होने के कारण यहां जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। उक्त मार्ग पर पीडब्लूडी द्वारा नाला निर्माणाधीन होने के कारण जलप्रवाह अवरुद्ध हो रहा है। जलजमाव के तात्कालिक निस्तारण हेतु नगर निगम द्वारा मोटर पम्प के माध्यम से जलनिकासी कराए जाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी अयोध्या धाम अशोक कुमार गुप्त, राजेश कुमार झा, अमित जायसवाल, विजेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments