◆ पीड़ित ने पुलिस से की लिखित शिकायत
मिल्कीपुर, अयोध्या। शुक्रवार को शिकायत लेकर मिल्कीपुर तहसील आये फरियादी की मोटरसाइकिल गायब हो गई। घटना की सूचना पीड़ित ने डायल 112 व इनायतनगर पुलिस से की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गया प्रसाद दुबे पुत्र स्व रामजनम दुबे निवासी देवापुर रामपुर सरधा थाना पूराकलंदर अयोध्या जमीन संबंधी शिकायत लेकर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से मिलने सुबह करीब 10ः30 बजे आये थे। अपनी मोटरसाइकिल यूपी तहसील मिल्कीपुर परिसर में खड़ी करके उप जिलाधिकारी से मिलने चले गए और वहीं इंतजार करने लगे, उपजिलाधिकारी के तहसील न आने पर निराश होकर करीब दो बजे जब वापस घर जाने के लिए जहां मोटरसाइकिल खड़ी की थी पहुंचे तो मोटरसाइकिल गायब थी। पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की परंतु मोटरसाइकिल नही मिली। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने तहसील परिसर में इंतजार करने के लिए कहा है कि हो सकता है कोई भूल से अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर तुम्हारी उठा ले गया हो। करीब पांच बजे तक इंतजार करने के बाद पीड़ित द्वारा इनायतनगर पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।