◆ विधायक ने सर्किट हाउस में बैठक के बाद किया गांवो का निरीक्षण
◆ योजना को लेकर कई ग्राम प्रधान व पंचायत सेकेटरी ने विधायक से किया था शिकायत
अयोध्या। हर घर जल योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र के सूखपुर इटौरा, ददेरा, अलावरपुर, रामपुर सर्धा, कर्मा कोडरी व अकवारा गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से योजना से जुड़ी हर जानकारी हासिल की। काम की प्रगति व गुणवक्ता को लेकर विधायक काफी नाराज दिखे। योजना को लेकर आने वाले तीन से चार दिन तक विधायक का निरीक्षण जारी रहेगा। इसके बाद वह पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कमिश्नर व जिलाधिकारी को भी देंगे।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हर घर जल योजना को लेकर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको से लगातार शिकायतें मिल रही है। कई जगह सड़़को को खोद कर उसे छोड़ दिया गया था। लगातार शिकायतें मिलने पर शुक्रवार को पहले सर्किट हाउस में योजना से जुड़े अधिकारियों से वार्ता की। वार्ता के दौरान संतुष्ट न होने पर वहां से स्थलीय निरीक्षण के लिए गांवों तक जाने का निर्णय लिया व इसकी जानकारी कमिश्नर व जिलाधिकारी को दिया।
उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के बाद योजना में काफी कमियां सामने आयी। काम की गुणवक्ता काफी खराब है। दो साल का एग्रीमेंट काम पूरा करने के लिए हुआ था। दो साल पूरा हो गया है। अभी 25 प्रतिशत कार्य भी नहीं हुआ है। मौके पर गुणवक्तापूर्ण निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के लिए निर्देश जारी किया।
उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना है, तो घर के भीतर नल लगेगा। लेकिन घर के बाहर पाइप लटके हुए मिले। इस तरह की कमियां मौके पर मिली। कई ग्राम प्रधान व पंचायत सेकेटरी ने इस योजना के तहत कार्य चलने वाली जगहों पर सड़क के टूटी होने की शिकायत किया था। योजना के तहत सड़क तोड़ने के बाद उसको बनाकर देने का एग्रीमेंट इसे बनाने वाली संस्था के साथ हुआ है। मौके पर बहुत सारी जगह सड़क टूटी मिली। निरीक्षण के दौरान इसकी ग्राम प्रधान के साथ पूरे गांव को पहले से सूचना दिया था। पानी की टंकी खराब होने की शिकायत मिली। विधानसभा के अन्य गांवों का निरीक्षण करके उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।