अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वर्ष-2024 की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी व मौखिकी परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। परीक्षा 10-11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला महाविद्यालय, द्वारिकापुरी, अयोध्या के केन्द्र पर होगी। इस परीक्षा में उन्हीं छात्र-छात्राओं को अनुमति दी जायेगी जिनका प्राचार्य द्वारा अग्रसारित आवेदन-पत्र एवं प्रवेश तथा निर्धारित छूटी परीक्षा का ऑनलाइन शुल्क जमा किया होगा। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा 10 व 11 जनवरी, 2025 को झुनझुनवाला महाविद्यालय, द्वारिकापुरी, अयोध्या के परीक्षा केन्द्र पर कराई जायेगी। 10 जनवरी को भूगोल, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, वाणिज्य/ऑफिस मैनेजमेंट, सैन्य विज्ञान, शारीरिक शिक्षा विषय की प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा कराई जायेगी। वहीं 11 जनवरी को भौतिक विज्ञान/इलेक्ट्रानिक्स, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित विषय की प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होगी। स्नातक एवं परास्नातक की छूटी हुई वार्षिक प्रायोगिकी/मौखिकी परीक्षा में अनुपस्थित होने पर छात्र-छात्राओं की परीक्षा किसी भी दशा में पुनः सम्पन्न नही कराई जायेगी। परीक्षा संबंधी कार्यक्रम की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के लॉगिन पर अपलोड कर दिया गया है।