Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकार व बाइक छोड़ भागे बदमाश, युवक से लूटे थे 35 हजार...

कार व बाइक छोड़ भागे बदमाश, युवक से लूटे थे 35 हजार रुपए

Ayodhya Samachar


◆ कार से जाली नोटों की गड्डियां बरामद


अंबेडकर नगर, 9 जनवरी। बैंक से रूपया निकाल कर घर जा रहे बाइक सवार से कार व बाइक से आए बदमाशों ने असलहे के बल पर हजारों की नगदी लूट लिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक जानकारियां ली। एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है।



अन्य कार व बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे। सोमवार को अपराह्न लगभग तीन बजे सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी मुन्ना राजभर पुत्र चौथी हजपुरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पचास हजार रुपया निकाला। जिसमें से पन्द्रह हजार रुपए सोनी मेडिकल को दिया, और बाकी का रूपया अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर घर जा रहा था। हजपुरा गांव के बाहर पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर तीन लोग पहुंचे और उसे धक्का देकर गिरा दिया, तथा गाड़ी की चाबी लेकर डिग्गी से रुपया निकाल लिया।



छीना झपटी में कुछ ही क्षण में एक कार में चार लोग सवार होकर आए, और रूपए छीनने के प्रयास में लग गए। मामला संदिग्ध देख गांव वालों को जुटता देखकर बदमाश बाइक व कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी को दी, घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार के अंदर से बड़ी संख्या में जाली नोट की गड्डियां व एक मोबाइल मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक कार ले जाने में सफल हो जाता लेकिन कार पीछे करते समय पीछे का हिस्सा एक दीवार से टकरा गया, जिससे कार का पिछला पहिया कार से अलग हो गया, जिसके चलते बदमाश पैदल ही भाग निकले। थानाध्यक्ष द्वारा भेजे गए हेड कांस्टेबल विवेक यादव, हेड कांस्टेबल बाल कृष्ण तिवारी, कांस्टेबल रिजवान, कांस्टेबल अजय यादव, व हेड कांस्टेबल अमित सिंह ने चारों तरफ नाकेबंदी करते हुए एक युवक को कजपुरा गांव के बाहर जंगल के पास सरसों के खेत में से मय असलहे के धर दबोचा। पकड़े गए युवक का नाम विपिन यादव बताया जा रहा है।



सूचना पर सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, सीओ सिटी सुरेश मिश्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया, तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया।

थाना अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी एक बदमाश पकड़ा गया है,अन्य की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार के अंदर से जाली नोट की गड्डियों का मिलना, और दिनदहाड़े की इस तरह की लूट में कुछ रहस्य है इसका पता लगाया जा रहा है,शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments