◆ 132 केवीए कुमारगंज के अवर अभियंता को हटाने के दिया निर्देश
◆ एडीओ पंचायत मिल्कीपुर को लगाई कड़ी फटकार
मिल्कीपुर, अयोध्या। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 132 केवीए कुमारगंज के अवर अभियंता की शिकायतें मिलने के बाद उन्हें तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही तथा शिथिलता पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिल्कीपुर सुरेंद्र कुमार राव को कड़ी फटकार लगाई।
प्रदेश के कृषि मंत्री एवं अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को मिल्कीपुर ब्लाक सभागार में क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न विभागों की जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया। भागीपुर प्रधान प्रतिनिधि अजीत जायसवाल ने बताया कि इनायत नगर से रेवती गंज बीकापुर मार्ग पर उनके गांव के पास 200 मी सड़क पर जल भराव है कई बार शिकायतों के बावजूद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारी को तत्काल सड़क दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर और इनायत नगर सहित हैरिंग्टनगंज से जुड़े उपभोक्ताओं को 132 केवीए विद्युत केंद्र पर तैनात अवर अभियंता सैफुद्दीन की लापरवाही के चलते निर्धारित रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति न मुहैया हो पाने की शिकायत की। जिस पर नाराज प्रभारी मंत्री ने और अभियंता को तत्काल विद्युत केंद्र से हटाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्र से ग्राम प्रधानों की मौजूदगी न होने पर एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव को तलब कर कारण जाना, जिस पर वह निरुत्तर दिखे। प्रभारी मंत्री ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा कई गांव से विभिन्न विभागों की शिकायतें पेश हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह, उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।