अयोध्या। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सर्किट हाउस में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होनें कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्भगृह में भगवान रामलला को स्थापित करेंगे। समारोह में पूरे विश्व से साधू महात्मा आएगें। उनके स्वागत में अयोध्यावासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस एतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारे।
उन्होनें कहा कि आज से नहीं पिछले सैकड़ो वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है। यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई। मुगलों, अंग्रेजों ने किया, कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं। हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है। एक दिन आएगा आने वाले दिनों में जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।