Wednesday, April 2, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या61 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र तथा 11 अभ्यर्थियों को प्रभारी मंत्री ने...

61 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र तथा 11 अभ्यर्थियों को प्रभारी मंत्री ने दिया ऑफर लेटर


◆ पीडीए के किसी अन्य बिरादरी का सीएम के लिए नाम घोषित कर दिखाएं अखिलेश: अनिल राजभर


मिल्कीपुर, अयोध्या। श्रम विभाग व सेवायोजन विभाग द्वारा मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में निर्माण श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, श्रमिक हित लाभ वितरण एवं रोजगार मेले का बृहद आयोजन किया गया। जिसमें 52 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में डेढ़ करोड़ से अधिक की धनराशि का स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार तथा समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने की। मुख्य अतिथि कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। अटल आवासीय विद्यालय अमराई गांव रुदौली के छात्र -छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।

    इस बृहद रोजगार मेले में 2682 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। जिनमे 1164 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दिए गए। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी में चयनित 04, अशोक लीलैंड में दो, द गोल इंडिया के चार व डिस्टिल एजुकेशन के एक चयनित अभ्यर्थी को प्रभारी मंत्री ने ऑफर लेटर दिया। साथ ही कन्या विवाह योजना में 20 लाभार्थियों को 55 हजार प्रति लाभार्थी का स्वीकृति पत्र, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के तहत 16 लोगों को 2 लाख रुपए प्रति लाभार्थी तथा मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत 25 लाभार्थियों को 13 लाख  21 हजार 125 रुपए की सहायता राशि का स्वीकृत पत्र लाभार्थियों को सौंपा।

         कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार श्रमिको, गरीबो व उनके परिवार के उन्नयन के लिए कन्या विवाह सहायता, निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना मातृत्व एवं बालिका मदद योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे गरीबों का जीवन स्तर बदल रहा है विपक्ष के पीडीए के नारे पर प्रहार करते हुए कहा कि चार बार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बाप बेटे ही बन गए। हिम्मत है तो पीडीए के किसी अन्य बिरादरी का नाम मुख्यमंत्री के लिए घोषित करें।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर प्रधानमंत्री ने मजदूरों को श्रमयोगी का दर्जा दिया,श्रमयोगी मानधन योजना चलाई। आठ करोड़ से ज्यादा श्रमिको ने पंजीकरण कराया है जिन लोगो ने 55 रुपये का शुल्क जमा किया है 65 वर्ष आयु के बाद तीन हजार रुपए पेंशन देने की व्यवस्था की है। जिसका क्रियान्वयन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार कर रही है। आज गरीब श्रमिक का बच्चा बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर रहा है। पूर्ववर्ती की सरकारे गरीबी हटाने का नारा तो लगाती रही, गरीबी तो हटी नही इनके नुमाइंदे मालामाल होते रहे। आज सभी को सम्मानित जीवन जीने का अवसर मिला है।सरकार ने करीब दस लाख किसानों को सरसों,चना,मसूर, मटर के बीज के मिनी किट का वितरण कराया है। गेंहू के बीज पर मिलने वाली पचास प्रतिशत सब्सिडी जो बाद में मिलती थी उसे बीज खरीद के समय ही किसानों को देने का कार्य किया जिससे बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिला।

    भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एक बार फिर अपील किया कि आप लोग बिपक्ष के दुष्प्रचार व झूंठे वादे में न पड़कर लोकसभा चुनाव 2024 की गलती को न दोहराते हुए मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रतिनिधि को जिताकर योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करें जिससे जो कल्याणकारी योजनाए चलाई गई है वह सुचारू रूप से चलती रहे।

 इस मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, उप श्रमायुक्त  प्रतिभा तिवारी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र देव, सहायक श्रमायुक्त एनके चौधरी, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी, एसडीएम राजीव रत्न सिंह,भाजपा नेता राधेश्याम त्यागी, चंद्रकेश रावत, विजय बहादुर फौजी, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ,अर्जुन सिंह जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, बबलू पासी, भाजपा नेत्री उषा रावत, शांति देवी सहित बड़ी संख्या में श्रमिक व अभ्यर्थी तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments