◆ नगर निगम 9 जगह पर विश्राम स्थलों, टैंकर व प्याऊ के माध्यम से करेगा पेयजल की व्यवस्था
अयोध्या। चौहद कोसी तथा पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर नगर निगम के जोनल कार्यालय में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी तथा नगर आयुकत संतोष कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महापौर पेयजल, पथ प्रकाश, स्वच्छ प्रसाधन, मार्गो के सुदृढ़करण आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। उन्होंने सभी कार्यों को संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धांलुओं के लिए 09 जगह विश्राम स्थल बनाए गए है। संपूर्ण मार्ग पर पेयजल हेतु टैंकर एवं प्याऊ की स्थापना की गयी है। स्वच्छ प्रसाधन के दृष्टिगत स्थायी शौचालय के अतिरिक्त सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर केयर टेकर के साथ मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है। अवश्यकतानुसार पथ प्रकाश की व्यवस्था की गयी है।
महापौर ने कहा कि अयोध्या एक आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी है। चौदह कोसी तथा पंचकोसी परिक्रमा के दौरान लाखों संख्या में श्रद्धालुओं अयोध्या आते है। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रथम परिक्रमा होने के कारण अधिक श्रद्धांलुओं की सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी प्रकार की शिथिलता न की जाए।
नगर आयुक्त महोदय ने कहा कि परिक्रमा की तैयारी विगत कई दिनों से उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में की जा रही है। वर्तमान में समस्त आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिये गये है। अयोध्या आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी प्रकार की समस्या परिक्रमा के दौरान न हो, इस हेतु व्यापक इंतज़ाम किये गये है। व्यवस्थाओं क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है।
बैठक में अपर नगर आयुक्त, वागीश कुमार शुक्ला, जोनल अधिकारी अयोध्या धाम, अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता, पुनीत कुमार ओझा, राजपति यादव, जय कुमार, शशिकला चौधरी, राजेश कुमार झा, कमल कुमार सफाई निरीक्षक, विजयेंद्र वर्मा, देवी शुक्ला, राकेश वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।