◆ सांसद अवधेश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर एक पक्ष से किया मुलाकात
◆ प्रशासन के अनुसार तालाब की भूमि पर था निर्माण, दूसरे पक्ष ने जमीन को खरीदने, नक्शा पास कराने के साथ लोन लेकर निर्माण करने की दिया जानकारी
अयोध्या। सप्तसागर में हुई प्रशासनिक कार्रवाई ने अब राजनैतिक रंग ले लिया है। इस प्रकरण को सांसद अवधेश प्रसाद अब लोकसभा में उठायेंगे। सांसद ने सप्तसागर पहुंचकर निर्माण कराने वाले पक्ष से मुलाकात किया। मुलाकात के बाद उन्होंने मामले को लोकसभा में उठाने के साथ प्रदर्शन करने की बात कही।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा की सरकार में अत्याचार व अन्याय हुआ है। इस परिवार के साथ खड़ा हूं। न्याय दिलाने के लिए मामले को सड़क से संसद तक उठाया जाएगा। सपा के नेता गुरुवार को परिवार के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।
सप्तसागर में निर्माण करने वाले मनीष गुप्ता का कहना है कि 2018 में उसने जमीन को खरीदा, रजिस्ट्री दाखिल खारिज के बाद विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराया। इसके बाद लोन लेकर घर का निर्माण शुरु किया। लिंटर पड़ने के बाद निर्माण को अवैध बताकर गिरा दिया गया। प्रशासन के अनुसार यह तालाब की भूमि है। जिस पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसे गिरा दिया गया।