Wednesday, September 25, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरग्राम पंचायत तिलकटंडा के पंचायत भवन पर लटकता रहता है ताला, ग्रामीण...

ग्राम पंचायत तिलकटंडा के पंचायत भवन पर लटकता रहता है ताला, ग्रामीण रहते हैं परेशान


@ के के तिवारी


आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकटंडा में पंचायत भवन पर ताला बंद रहने से ग्रामीण परेशान हो रहे है। ताला बंद रहने से विभिन्न कार्य बाधित हो रहे हैं।

 सरकार लाखों रुपये खर्च कर गांव में रहने के लिए सचिवों के लिए आवास व कार्यालय बनाए गए हैं। चर्चा है कि पंचायत भवन कार्यालय पर पंचायत सहायक ड्यूटी पर नहीं आती है, इससे पंचायती राज व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भारत सरकार द्वारा गांव के लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रयास जारी है लेकिन इसके लिए इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए तैनात अधिकारी व कर्मचारी इसे नजर अंदाज कर खुले तौर पर मखौल उड़ा रहे हैं।सरकार द्वारा लाखों की लागत से हर ग्राम पंचायत स्तर पर आवास व कार्यालय बना है। जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के लिए नकल पेंशन खतौनी की सुविधा उनको गांव में ही मिल सके। ग्राम पंचायत सचिव  रामजीत यादव को लगभग पांच गांव का प्रभार दिया गया है।जबकि देखा जाए तो अधिक से अधिक गांव के प्रभार लेने के लिए इन अधिकारियों द्वारा हर संभव कोशिश की जाती है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि इन अधिकारियों के कार्य क्षेत्र वाले गांव एक दूसरे से सटे होते हुए भी कभी गांवों में नहीं रहते।

इस विषय में ग्राम सचिव रामजीत यादव से बात करने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। इस विषय में ए डी ओ पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments