जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते देर रात बेटे का इलाज कराकर लौट रहे अज्ञात वाहन के टक्कर से जहां बेटे की मौत हो गयी थी वही गंभीर रुप से घायल पिता का भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना से गांव व क्षेत्र मे मातम पसरा हुआ है। मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज किया गया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर नवानगर के पास गुरुवार देर रात की है ।अशरफपुर भुआ निवासी उदयराज अपने पुत्र राम भजन 45 वर्ष का इलाज कराकर घर वापस लौट रहा था कि नवानगर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने राम भजन को घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल उदय राज को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया जिनका भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनो की मौत हो गई है और मिले वाहन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बाप बेटे का साथ-साथ पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया गया
बाप बेटे का एक साथ पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान लोगों की आंखें नम हो गई । इस घटना से पूरे गांव व क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। गांव शव पहुंचते ही कोहराम मच गया और शुक्रवार देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार गांव के निकट घाट पर किया गया।