Thursday, April 3, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअविवि की स्नातक व परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि...

अविवि की स्नातक व परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक


◆ 12 अप्रैल तक विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए, एमएससी, एमकॉम विषय के सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म बुधवार से आनलाइन भरे जायेंगे। छात्र-छात्राओं को 11 अप्रैल तक परीक्षा फार्म शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 12 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। आवासीय परिसर व समस्त महाविद्यालयों को 15 अप्रैल तक छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा। यदि कोई महाविद्यालय परीक्षा आवेदन-पत्र सत्यापित नहीं करते है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्थान की होगी। ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी।

     विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। छात्र-छात्राएं प्रिंट किए गए ऑनलाइन परीक्षा फार्म की दो प्रतियों पर हस्ताक्षर के बाद ही महाविद्यालय में निर्धारित समय-सीमा में एक प्रति जमा करेंगे व एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे। यदि किसी छात्र-छात्रा के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा। इन छात्रों की सूची को महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग में नियत समय पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त के संबंध में अवासीय परिसर के विभागों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है। इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज लॉगिन पर भी अपलोड कर दिया गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments