जलालपुर अंबेडकर नगर। बीती रात शरारती तत्वों द्वारा पान व चाय समोसे की गिमटी की दुकान मे आग लगा दिया गया जिससे दोनों गिमटियां धूं-धूं कर जल गई। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक व फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के आजनपारा चौराहे पर जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सेठा कला गांव निवासी सरजू व कोठवा सेठाकला के अरविंद यादव छप्पर के नीचे गिमटी रखकर सरजू पान की दुकान तथा अरविंद यादव चाय समोसा मिठाई की दुकान करते थे। शुक्रवार की देर रात होलिका दहन से पूर्व करीब साढ़े दस बजे किसी अज्ञात शरारती तत्व द्वारा इनमें आग लगा दिया गया देखते ही देखते धूं धूं कर गिमटी और छप्पर जलने लगे । सूचना पर दोनों गिमटी मालिक पहुंचे और फायर कर्मियों को सूचना दी गई लेकिन जब तक लोग पहुंच कर बुझाने का प्रयास करते तब तक इन लोगों की दोनों गिमटियां व छप्पर जलकर राख हो चुकी थी।इन दुकानदारों का लगभग 50-50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने मालीपुर थाने में पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।