◆ ज़मीन को कौड़ियों के भाव सरकार लेकर बड़े पूँजीपतियों को खुश करना चाहती है सरकार- पवन पाण्डेय
◆ सरकार का प्लान विकास का नही, अयोध्यावासियों को उजाड़ने का है – अवधेश प्रसाद
अयोध्या। सांसद अवधेश प्रसाद तथा पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने सिविल लाइन के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान आवास विकास द्वारा की जा रही जमीनों के अधिग्रहण में कम मुआवजा देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार तथा सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने कहा कि 2017 में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से आज तक अयोध्या में लगातार जमीनों की कालाबाजारी, लूट तथा जमीनों का अधिग्रहण सरकार तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा कि माझा शाहनेवाजपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, माझा कूढ़ा केशवपुर, कूढ़ा केशवपुर उपरहार, माझा बरेहटा और माझा तिहुरा की भूमि सरकार कौड़ियों के भाव अधिग्रहण करना चाहती है। अधिग्रहण कर अपने अमीर मित्रों को देना चाहती है। अयोध्या के किसानों की ज़मीन को कौड़ियों के भाव सरकार लेकर बड़े पूँजीपतियों को खुश करना चाहती है जिसका समाजवादी पार्टी पुरज़ोर विरोध करती है। समाजवादी पार्टी इस लड़ाई में किसानों के साथ है। किसानों की माँगों का सम्पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने बताया कि उक्त मुद्दे को सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाया जाएगा।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकार का प्लान विकास का नही है। किसी को कोई लाभ देने का नही है। सरकार का प्लान किसानों की जमीनों को कौड़ियों के दाम पर लेकर अपने खास लोगों को देने का है। और अयोध्या वासियों को उजाड़ने का है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कहा कि जिनको सरकार ने उजाड़ा है हम उनको बसाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 से जमीनों का सर्किल रेट का निर्धारण नही हुआ है। प्रदेश के हर जिले में सर्किल रेट का निर्धारण हुआ। पर यहां सर्किल रेट का निर्धारण नही किया गया। क्यों कि किसानों को जमीन का सही दाम न मिल सके। प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी बलराम यादव सहित अन्य पदाधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।