जलालपुर अंबेडकर नगर। फर्जी वरासत का प्रकरण तहसील में थमने का नाम नहीं ले रहा है भ्रष्टाचार के बल पर लेखपाल किसी के भी नाम वरासत कर रहे हैं जिसकी चर्चा तहसील में जोरों पर है। अभी तीन वरासत का मामला चर्चा में था इसमें आज चौथा नाम जुड़ गया। चौथा प्रकरण तहसील के अशरफपुर भुआ गांव का है जहां विचाराधीन मुकदमा के दौरान हल्का लेखपाल ने दूसरे के नाम वरासत कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफपुर भुआ गांव निवासी वीरेंद्र कुमार संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किया कि जलालपुर तहसील में एक पंजीकृत वसीयत का मुकदमा वीरेंद्र कुमार बनाम राम लखन का विचाराधीन है,इसी बीच हल्का लेखपाल ने इस विवादित खतौनी का वरासत हौसिला प्रसाद के नाम कर दिया। जबकि राजस्व संहिता में स्पष्ट रूप से वर्णित है कि मुकदमा के दौरान किसी की भी खतौनी किसी के नाम ट्रांसफर नहीं की जा सकती। पीड़ित ने नियम विरुद्ध किए गए खतौनी को वापस मूल रूप में करने तथा इस कृत्य में शामिल राजस्व कर्मियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।