जलालपुर अंबेडकर नगर। कर्मचारी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी आख्या लगाए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में हैंडपंप का रिबोर करा दिया गया। प्रकरण जलालपुर ब्लॉक के ग्राम चितई पट्टी (गोझावा) निवासी बंसराज पुत्र धंजू के घर के सामने इंडिया मार्का हैंडपंप लगा हुआ था, जो महीनों से खराब पड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई जिसको निस्तारित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव द्वारा हैंडपंप का रिबोर दिखाते हुए दुरुस्त का आख्या लगा दिया गया था। इस आख्या को जब पीड़ित ने देखा तो उसके होश उड़ गए । इस खबर को जब अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आनन-फानन में ब्लाक कर्मचारियों द्वारा हैंडपंप को बुधवार को रिबोर कराते हुए दुरुस्त करा दिया गया । अब सवाल उठता है कि जब इसी प्रकार से फर्जी आख्या लगाया जाता रहेगा तो लोगों को न्याय कहां तक मिल पाएगा वह भी सीएम पोर्टल पर ऐसी रिपोर्ट लगाकर सिर्फ माखौल उड़ाया गया है लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है यह देखना बाकी है।