Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरस्वास्थ्य टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य का...

स्वास्थ्य टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य का किया परीक्षण

Ayodhya Samachar


बसखारी अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भारत को रोग मुक्त  बनाने के सरकार के लक्ष्य को अमली जामा पहनाने के लिए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी की स्वास्थ्य जांच टीम ने दो  आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें से दो बच्चो के स्वास्थ्य में कमी पाए जाने पर उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया। विकासखंड बसखारी के आंगनबाड़ी केंद्र भटपुरवा तथा गोकुलपुर में डॉ मोहम्मद जियाउद्दीन, डॉ आमिर अब्बास एवं उपेंद्र वर्मा की टीम ने बुधवार को  पहुंच कर नामांकित बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों की टीम के द्वारा कुल 82 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें  दो बच्चों के स्वस्थ्य  में कमी पाए जाने पर उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर भी किया गया। रिफर किये गये दोनों बच्चे गोकुल पुर आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित है। दौरान डॉक्टर जिहादुद्दीन ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में बच्चों की वजन, लंबाई एवं जन्मजात समस्याओं की जांच किया गया ।  गोकुलपुर  केंद्र से दो बच्चों जिसमें एक बच्चे का सर बड़ा था तथा दूसरे को चमड़े की कुछ समस्याएं थी जिसके लिए उनको उच्च स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने की सलाह दी गयी। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर रोग मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। जिसके तहत प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की जांच की जाती है और जिनके बच्चों को एनआरसी एडमिट कराया जाता है।उनका इलाज फ्री होने के कारण के साथ  रहने खाने की मुफ्त व्यवस्था एवं प्रतिदिन के हिसाब से पैसा भी दिया जाता है। लेकिन जागरूकता के अभाव में कुछ अभिभावक समझाने के बाद भी इसमें दिलचस्पी नहीं लेते हैं ।जिससे उनकी बीमारियां ला इलाज बन जाती है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments