जलालपुर अंबेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय बैरागल में तैनात प्रधानाध्यापक का हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया। निधन की सूचना पर शिक्षकों व परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के जैनापुर गांव निवासी गिरिजा प्रसाद 45 वर्ष बीते शुक्रवार को देर शाम अपने घर के सामने अचानक गिर पड़े जहां से उनको इलाज हेतु परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इस सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा आसपास के क्षेत्र व शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार जलालपुर के बालाघाट पर किया गया। मृतक के पास दो पुत्र व एक पुत्री हैं पत्नी सीताब़ा देवी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।