Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

0
19

जलालपुर अंबेडकर नगर। सावित्री श्रीनाथ महाविद्यालय रसूलपुर बाकरगंज में कुल 79 स्मार्टफोन वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी दिवाकर ने तथा संचालन संजय कुमार के द्वारा किया गया स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जलालपुर सुभाष राय रहे।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन काफी उपयोगी सिद्ध होगा छात्र-छात्राओं को चाहिए कि स्मार्टफोन के द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इसका सदुपयोग करें एवं इसके दुरुपयोग से बचने की सलाह भी दिया स्मार्टफोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा । प्रबंधक शैलेश मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा देने की जरूरत है इसमें यह स्मार्टफोन बहुत ही सहायक सिद्ध होगा और महाविद्यालय की विकास कार्यों एवं प्रगति की आख्या प्रस्तुत की महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के द्वारा अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया चारों तरफ खुशी का माहौल रहा। उक्त अवसर पर राम जियावन मिश्र, उमाशंकर मिश्र, अब्दुल खालिद (नन्हे), सुधाकर मिश्र भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मालीपुर, राम चन्द्र मिश्र, कमलेश कान्त चतुर्वेदी मौजूद रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here