◆ 218 करोड़ की लागत से टाउनशिप में बनेगा अंडरग्राउंड ड्रेनेज व इलेक्ट्रिक डक्ट सिस्टम
अयोध्या। आवास विकास परिषद द्वारा बनाई जाने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक डक्ट की व्यवस्था भी होगी। शनिवार को आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप के अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट के कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर आवास आयुक्त ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की पहली ईंट खुद रखी। पूरी टाउनशिप में 218 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा।
आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि यह परियोजना शासन की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका निर्माण कार्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप में विश्वस्तरीय एमिनिटीज का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इस परियोजना में हरियाली पर भी विशेष जोर होगा।
अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप के अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट के कार्यों का शिलान्यास करने के बाद आवास आयुक्त ने जिले में चल रही विभाग की अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा हर प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है। कार्यों की जो टाइमलाइन शासन द्वारा निर्धारित की गई है। अगर उस टाइमलाइन में पारदर्शिता के साथ कार्य नहीं पूरे होते हैं, तो दोषी अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप में अंडर ड्रेनेज के साथ-साथ बिजली और टेलीकॉम कंपनियों के कोई भी तार खुले में नहीं होंगे। इसीलिए टाउनशिप में अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक डक्ट का निर्माण किया जा रहा है।