◆ अवध विवि के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने जिले के 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु प्री-स्कूल व हेल्थ किट्स का वितरण किया। वितरित की जाने वाली किटों में 250 किट्स पंचायत विभाग द्वारा शेष किट्स में बैंकों व चीनी मिल तथा संत रमेश भाई ओझा की धार्मिक संस्था के सीएसआर फंड से समस्त सामग्रियों का वित पोषण समाहित था।
जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने राज्यपाल को तुलसी, रूद्राक्ष व चंदन के पौधे भेंट किया। मंच पर आंगनबाड़ी केन्द्र के 03-06 आयु वर्ग के 45 बच्चों के 05 ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन प्रस्तुत किया गया। जिसमें ‘मेरे घर राम आये हैं, बम बम बोले मस्ती में डोले, केसरी के लाल, तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तथा नाटिका डाक्टर मरीज रोल प्ले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस दौरान किट्स एवं हेल्थ किट्स का वितरण, स्मार्ट क्लासेज के 10 सेट का वितरण, टी0बी0 के 05 मरीजों को पोषण पोटली वितरण के बाद, 04 महिला आटो चालकों को चाभी सौंपी गई। सीएसआर में योगदान करने वाले हारवेस्ट प्लस, आवाहन तथा युवा अनस्टापेबल सहित, बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक तथा एलडीएम बैंक प्रबन्धकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ,
राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं इनमें प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार करने, माता यशोदा की भूमिका में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना सहित उनके निरन्तर प्रशिक्षण दिलाने व सेवाओं की गुणवत्ता पर बल दिया। अयोध्या धाम के 15 वार्डो में बाल विकास की नवीन स्वीकृति व 70 नए आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना यथाशीघ्र निर्गत होने से सभी को बताया।