जलालपुर अम्बेडकर नगर। शादी का झांसा देकर युवती एक युवक से लाखों रूपये हड़प कर फरार हो गयी। युवती ने अपने एक अन्य साथी से मिल कर पीड़ित की एक विस्वा जमीन भी अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर ओदरपुर गांव निवासी एक युवक के साथ घटित हुई। पीड़ित की तहरीर पर जैतपुर पुलिस ने आरोपी युवती समेत दो के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जैतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर ओदरपुर गांव निवासी मंशा राम गौड़ ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उमेश यादव निवासी सेहरी लहिया जैतपुर ने उस से कहा कि मैं ने तुम्हारी शादी के लिए एक लड़की देखी है उस से बात कर लो। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी उमेश ने लगातार तीन दिनों तक मोबाइल से एक लड़की जिस का कथित नाम अंजली था उस से बात कराया और तीन बाद विपक्षी ने लड़की को गांव के करीब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर बुलाया और मुलाकात करायी और शादी के लिए बातचीत की। इस दौरान लड़की शादी के लिए लिए तैयार होगयी और कहा कि मैं ने पति को छोड़ दिया है मेरे पास दस लाख रुपया है तुम सात लाख की व्यवस्था करो दोनों आराम से जिंदगी गुजारेंगे। पीड़ित ने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है तो युवती ने कहा कि तुम अपना खेत उमेश को बैनामा कर दो वह सात लाख देदेंगे। पीड़ित ने बताया कि इस बीच बीते बीस सितंबर को विपक्षी उमेश कथित अंजली के साथ अपने चार पहिया वाहन से आया और उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और जलालपुर ले आये।आरोप है कि दोनों ने नशीला पदार्थ खिला कर युवक से पूर्व लिखित दस्तावेज पर अंगूठा लगा कर उमेश के जरिये दिए गये चेक से पांच लाख 50 हजार रूपया एचडी एफसी बैंक जलालपुर से निकाल लिया। और लड़की के साथ शाहगंज जौनपुर एक होटल में लेजाकर कमरे में उसे बंधक बना दिया। और आरोपी युवती आजमगढ चली गयी। पुनः दूसरे दिन अंजली अपने ड्राइवर के साथ आयी और उसे नशीला पदार्थ नाश्ते में खिला कर रजिस्ट्री कार्यालय जलालपुर आकर एक बिस्वा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली।और यूनियन बैंक नेवादा आये और उस के खाते में तीन लाख अट्ठासी हजार रुपये जमा कराया। जब कि कथित अंजली बैंक के बाहर से एक लाख रुपये लेकर फरार होगयी और मोबाइल स्विच ऑफ कर ली। पीड़ित ने बताया कि वह मंदबुद्धि है और शादी के झांसे में आ गया। उस ने बताया कि विपक्षी एक शातिर दिमाग का व्यक्ति है जो लड़कियों का उपयोग कर जनता से ठगी करता है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।