अयोध्या। उपजिलाधिकारी सदर विकास धर द्विवेदी व सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने पूर्व में की गई कार्यवाही का दुबारा निरीक्षण किया। पहले किए निरीक्षण के दौरान फतेहगंज पुरानी सब्जी मंडी में मीट की दुकान को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान बंद कराई गई मीट की दुकानों में एक दुकान खुली पाई गई। जिसे तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। एसडीएम सदर ने उपस्थित सभी लोगों को सख्त हिदायत दी कि संबंधित रियासी इलाकों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के विपरीत के कोई भी मांस की दुकानें संचालित नहीं की जाए।
पान गली चौक में निरीक्षण के दौरान चौरसिया एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए बनारसी आशिक सुपारी और शिखर पान मसाला गुटका का नमूना लिया गया। शिखर पान मसाला व बनारसी आशिकी सुपारी के 20470 के पान मसाले सीज किए गए। सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि पान गली चौक में खाद्य कारोबार संचालित लगभग दर्जन भर दुकानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य पंजीकरण के तहत व्यवसाय करते पाए गए जिनका वार्षिक टर्नओवर 12 लाख के ऊपर था। उन सभी को बताया गया कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत टर्नओवर ज्यादा होने के कारण से अपना लाइसेंस बनवाना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उन सभी पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।