जलालपुर अंबेडकर नगर। तीन दिन मे पंजीकृत डाक को वितरण करने वाले डाकखाना का कारनामा सामने आया है,जो 20 किलोमीटर डाक पहुंचाने में 30 दिन से अधिक का समय लगा दिया जिसको पाते ही ग्राहक के होश उड़ गये। ग्राहक ने डाक विभाग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मालीपुर डाकघर अंतर्गत स्थित उप डाकघर परुइय्या आश्रम का यह करनामा सामने आया है । बीते 10 अप्रैल को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गिरीश कुमार मिश्रा निवासी जगतूपुर बिल्टई को एक पंजीकृत डाक भेजी गई थी जिसकी सुनवाई 16 अप्रैल को शिक्षा निदेशक लखनऊ में होनी थी परंतु यह पंजीकृत डाक विभाग की लापरवाही से एक महीने बाद यानी 14 मई को प्राप्त हुई। ग्राहक जब पंजीकृत डाक को खोलकर देखा तो उसमें सुनवाई की तारीख 16 अप्रैल को थी और यह पंजीकृत डाक 10 अप्रैल को अम्बेडकरनगर से भेजी गई थी परंतु डाकखाने की लापरवाही के चलते समय से ग्राहक सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सका जिससे काफी नुकसान हो गया इस मामले को लेकर ग्राहक काफी परेशान है । ग्राहक ने डाक निरीक्षक अकबरपुर को शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।