अम्बेडकर नगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा व जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावित 15 गांवों के किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन पंचायत एवं धरना प्रदर्शन कड़ाके के ठंड व बूंदा बांदी के बीच पांचवें दिन भी जारी रहा ।
बता दें राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 233 से लगभग 15 गांव के प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने प्रथम द्वितीय व तृतीय अधिग्रहण में प्रत्येक गाटे में 0.051 हेक्टेयर से प्रतिकर दिलाए जाने को लेकर लगभग डेढ़ वर्ष से ग्राम फतेहजहुरपुर स्थित ओवर ब्रिज के बगल कार्यालय पर अनवरत धरना प्रदर्शन व उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया परंतु स्थिति जस की तस बनी रही। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी अविनाश सिंह के समक्ष यूनियन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा के नेतृत्व में किसानों को आवासीय दर से प्रतिकर दिलाए जाने के लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रशासन द्वारा ठोस आश्वासन न मिलने से किसान नेताओं एवं किसानों को निराश व हताश होना पड़ा। जिसको लेकर यूनियन के जिला अध्यक्ष ने आठ जनवरी को फतेहजहुरपुर ओवर ब्रिज के बगल धरना प्रदर्शन करने का चेतावनी दिया था । जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया गया जो पांचवें दिन कड़ाके ठंड व वर्षा के बीच जारी रहा। यूनियन के जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम वर्मा ने कहा जब तक प्रशासन की तरफ किसानों के मुआवजा से सम्बंधित ठोस लिखित आदेश नहीं जारी किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, त्रिभुवन मौर्य, मोहनलाल मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।