जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस मधुमक्खियों के हमले से हुई वृद्धा के मौत से समाज समाजसेवियों द्वारा लगातार परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे वृद्घा की तेरही आदि संस्कार सकुशल संपन्न हो सके। विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के नगपुर रोड स्थित सरस्वती स्कूल के पास मंगलवार की शाम मधुमक्खियों के हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इस हमले में गंभीर रूप से घायल कुमारी देवी की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अत्यंत गरीब होने के कारण परिजन इसके दाह संस्कार व अन्य कर्म में बाधा उत्पन्न हो रही थी जिसको देखते हुए इस परिवार को आर्थिक सहायता हेतु भाजपा के नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता। तहसील क्षेत्र के जगतपुर बिल्टई गांव निवासी रणविजय सिंह जो महाराष्ट्र में अधिवक्ता है, कुंदन सोनी जलालपुर, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि द्वारा शुद्ध कर्म एवं तेरही भोज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया है और लोगों द्वारा सहायता दिए जाने का सिलसिला जारी है। इन लोगों द्वारा किए जा रहे आर्थिक सहायता से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।