जलालपुर अंबेडकर नगर। विद्यालय गई छात्राओं के अपहरण व फिरौती के मांग को लेकर परिजनों के पास आये फोन कॉल से होश उड़ गये। आनन फानन मे घबराकर पहुंचे कोतवाली में परिजनों ने अपनी आप बीती सुनाई । कोतवाल ने तुरंत अपनी टीम को लेकर महा विद्यालय पहुंचे जहां जांच के बाद सभी छात्राएं अपने घर सकुशल पहुंच चुकी थी। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक महाविद्यालय का है। इस महाविद्यालय मे नगर के उस्मापुर से एक छात्रा, नई बाजार से एक छात्रा तथा जाफराबाद से दो छात्राएं महाविद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी। गुरुवार दोपहर में इन परिजनों के पास एक फोन कॉल आता है जो इन लोगों से कहा जाता है कि तुम्हारी बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है तुरंत 50 हजार दे दो नहीं तो इन सभी को जेल भेज दिया जाएगा । इस बात को सुनकर छात्राओं के परिजनों की हाथ पैर फूल गये और घबराकर जलालपुर कोतवाली पहुंचे जहां मौके पर मौजूद कोतवाल संतोष कुमार सिंह से परिजनों ने सारा वाकया बताते हुए बताया कि एक फोन कॉल आया था उन लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि तुम्हारी बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है रुपया दो अन्यथा इनको जेल भेज दिया जाएगा साथ ही बच्चियों से बात भी कराया। इनकी बातों को सुनकर तुरंत आनन फानन में कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ महाविद्यालय पहुंचे और विद्यालय पहुंच कर जब पता किया तो पता चला की लड़कियां पहले ही जा चुकी है। तत्पश्चात जब इन छात्राओं के घर जांच करने के लिए पुलिस जा रही थी तभी छात्राएं घर जाते समय रास्ते में मिल गयी और घर पहुंच कर कोतवाल ने इन छात्राओं से हाल-चाल जाना। छात्राओं ने किसी प्रकार की समस्या से इनकार किया घर पर छात्राओं को देखकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। इस तरीके की एक काल से विद्यालय, परिवार व कोतवाली में हड़कंप मचा गया। लोग महाविद्यालय में भी फोन कर इस मामले में जानकारी लेने लगे जहां से विद्यालय वालों ने बताया कि लड़कियां मौके पर नहीं है। यह जा चुकी है जिससे लोग और भी परेशान होने लगे। जांच पड़ताल कर वापस आये कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियां विद्यालय से घर वापस रही थी और वह सकुशल घर पहुंच चुकी है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।