जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर स्थित एक विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा कराने आए हुए अध्यापक को मनचाहा नंबर न देने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
बता दें कि इन दिनों सीबीएसई और यूपी बोर्ड की विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं जिसमें बोर्ड द्वारा बाहर से परीक्षकों को भेजा जाता है। नगर स्थित सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा परीक्षक के मोबाइल नंबर पर फोन कर गाली गलौज करते हुए उठवा लेने तथा जान से मारने की धमकी दी गई। छात्रों के इस व्यवहार से आहत परीक्षक ने विद्यालय प्रशासन तथा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। विद्यालय प्रशासन द्वारा भी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की मौखिक सूचना प्राप्त हुई है। अभी वह मिल्कीपुर चुनाव ड्यूटी में है, वापस लौटकर तहरीर के हिसाब से कार्रवाई करेंगे।