जलालपुर अम्बेडकर नगर। तीर्थ यात्रा करने हेतु गए परिवार के साथ ड्राइवर व क्लीनर द्वारा की गयी अभद्रता से नाराज बाजारवासियों द्वारा बस का शीशा तोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। प्रकरण जलालपुर कस्बे का है। पंडा मिठाई लाल द्वारा हमेशा की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रवासियों को मैहर देवी की तीर्थ यात्रा करवाने हेतु टांडा स्थित हैप्पी ट्रैवल्स के बस को बुक किया गया था। उक्त बस में जलालपुर कस्बे के निवासिनी बुजुर्ग महिला बेईला देवी अपने बेटे, बहु, भतीजे व दो छोटे बच्चों के साथ तीर्थयात्रा हेतु बीते 10 अगस्त को बस में सवार होकर गयी थी। मैहर देवी दर्शन के पश्चात चित्रकूट में स्नान के बाद गीले कपड़ों को बस के आगे वाले बंपर पर फैलाने से नाराज ड्राइवर द्वारा कपड़ों को उठाकर नीचे फेंक दिया गया। बहु द्वारा इसका विरोध करने पर उसके द्वारा गाली गलौज करते हुए धमकी भी दी गई। महिला के भतीजे द्वारा इसका विरोध करने पर बस ड्राइवर ने पांच अन्य साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की जिसपर बस यात्रियों द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया गया। बाद में बस के शिव बाबा पहुंचने पर भी उक्त लोगों द्वारा महिलाओं से अभद्रता करते हुए परिजनों से गाली गलौज किया गया जिस पर पुनः यात्रियों द्वारा बीच बचाव किया गया। बीते शनिवार की शाम को सवारियों के उतारने के पश्चात ड्राइवर चिंटू और व अन्य के द्वारा महिला की बहु का हाथ पकड़कर छेड़खानी का प्रयास किया गया जिसका विरोध करने पर उसके भतीजे को जबरन बस में बिठाकर ले जाने का प्रयास किया गया। हल्ला गुहार सुनकर मौके पर एकत्रित आक्रोशित लोगों द्वारा ड्राइवर व अन्य आरोपियों से मारपीट कर बस का शीशा भी तोड़ दिया गया इतना ही नही दूसरे बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ को शांत करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाकर तथ्यों की जांच पडताल की जा रही है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया प्रकरण संज्ञान मे है दोनो पक्षो को बुलाकर जानकारी हासिल की जा रही है। इसके बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।