@ सुभाष गुप्ता
बसखारी अंबेडकर नगर। हंसवर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी सलमान अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं इस हत्याकांड को कैसे व किसने अंजाम दिया? हत्याकांड में सलमान व मृतक आसिम ही शामिल थे या कोई और भी शामिल था या इनकी मदद कर रहा था, आदि कई सवाल लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस दोहरे हत्याकांड में अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। असली माजरा क्या है यह मुख्य आरोपी सलमान की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि हंसवर थाना क्षेत्र की झझवा निवासिनी युवती के शादी से इनकार करने के बाद मंगलवार की रात्रि सलमान अपने साथी आसिम के साथ हेलाल के घर पहुंच गया। इसके बाद युवती के वृद्ध दादा जाहिर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आए हेलाल , तहजीब फातिमा व युवती को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। और स्वयं फरार हो गया। जबकि उसका साथी आसिम परिवार व गांव वालों के चंगुल में आ गया।और पिटाई से उसकी मौत हो गई। इस घटना के पूर्व हीरापुर में हुई छात्रा की मौत, छात्रा की मौत के आरोपियों के एनकाउंटर के सवालों में उलझी पुलिस इस हत्याकांड से संबंधित किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब देने से बच रही है। ऐसे में इस दोहरे हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया। यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। युवती के दादा की हत्या और परिवार को घायल आसिम ने किया या सलमान ने ,इस हत्याकांड में आसिम की मौत घायल परिजनो की पिटाई से हुई या ग्रामीणों की। इतनी बड़ी वारदात में सलमान व आसिम ही शामिल थे या उनके साथ उनकी मदद के लिए और भी कोई शामिल था। आदि कई सवाल अबूझ पहेली बने हुए हैं।