जलालपुर अम्बेडकर नगर। मस्जिद में नमाजियों द्वारा दिये गए दान को विपक्षियों ने छीन लिया और घटना की झूठी सूचना पुलिस को दी। जिससे नाराज मस्जिद कमेटी के दर्जनों सदस्य सीओ जलालपुर से मुलाकात कर और घटना की वीडियो दिखा सच्चाई से अवगत कराते हुए छिनैती करने वाले आरोपी के विरुद्ध तहरीर दिया।सीओ ने घटना सही पाये जाने पर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई का आदेश दिया है। घटना कटका थाने के भियांव गांव स्थित भियांव दरगाह मस्जिद की है। जहां कमेटी का प्रबंध देख रहे मो. नसीम,बेलाल अहमद समेत एक दर्जन कमेटी के सदस्य व ग्रामीणों ने सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य से शिकायत किया कि वह वर्षो से भियांव मस्जिद का प्रबंध देखते आरहे हैं। इस बीच बीते शुक्रवार को कमेटी के सदस्य मो.खुर्शीद दान का पैसा एकत्र कर पैसे की थैली लेकर बैठे थे। जिसे गांव के मो.जावेद ने गांव के ही यासिर हयात की शह पर इसे छीन लिया। जिसमें एक हजार से अधिक रूपये थे। इतना ही नहीं छिनैती करने वालों ने पुलिस को झूठी सूचना दी कि कमेटी के सदस्य खुर्शीद ने ही पैसा छीन लिया। जिससे नाराज कमेटी के दर्जन भर सदस्यों ने घटना की वीडियो दिखाते हुए सीओ से शिकायत की। जिस पर सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने घटना की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।