अयोध्या । जिला चिकित्सालय के चिकित्सक समाज के समृद्ध लोगो के लिए पथ प्रदर्शक के रुप में सामने आये। सरकारी अस्पताल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने के साथ चिकित्सक कड़के की ठंड में गरीबों को कम्बल बांटने व उनका इलाज करने के लिए निकले। गरीबों को कम्बल बांटा। उनको दवाएं दी तथा साथ में जलपान भी किया। चिकित्सकों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जिला चिकित्सालय के परामर्श चिकित्सक डा आशुतोष प्रताप सिंह ने कहा कि अगर हम अपनी समाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें तो समाज भी विकास के पथ पर गतिशील हो सकता है। जरुरतमंदों की सेवा करने से सबसे ज्यादा पुण्य मिलता है। ठंड के अवसर पर अगर कम्बल के साथ मौके पर सही इलाज मिले तो यह गरीब व्यक्ति के लिए काफी राहत भरा हो सकता है। कई बार हल्की दिक्कतों के कारण गरीब अस्पताल तक नहीं आ पाते है। बाद में उनकी दिक्कतें काफी बढ़ जाती है। इन्हीं की दिक्कतों को दूर करने के लिए नया घाट, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय परिसर में कम्बल का वितरण किया गया। इसके साथ में मणि पर्वत स्थत वृद्धाश्रम में 110 बुजुर्गो के साथ संवाद स्थापित करके उनकी जरुरतों को पूरा किया गया। इस अवसर पर डा कृतांत सिंह, डा प्रमोद कुमार सिंह, डा अभिषेक सोनी, उमेश सिंह, उपस्थित रहे।