अम्बेडकर नगर। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने महाकुम्भ 2025 में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को निर्बाध एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत देर रात्रि में जनपद के विभिन्न सीमाओं का भ्रमण कर स्थिति का लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जनपद के सीमाओं पर श्रद्धालुओं के बेहतर यातायात एवं आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय पाए गए। इस दौरान सभी सीमाओं पर निर्बाध आवागमन संचालित पाया गया।
भ्रमण के दौरान अधिकारी द्वय ने विभिन्न स्थलों पर उपस्थित रहकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवम भीड़ नियंत्रण हेतु तैनात मजिस्ट्रेटगण व पुलिस अधिकारियों से कहा कि सैकड़ों किमी० दूर से आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाय और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुचाने हेतु की गई व्यवस्थाओ आदि की जानकारियों भी देते रहे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार श्रद्धालुओं को पेयजल एवं जलपान आदि व्यवस्थाएं भी निरंतर उपलब्ध कराई जाएं।